फतेहपुर: शादी महोत्सव में जमकर हुई मारपीट, टूटी कुर्सियां, मची भगदड़, जानें वजह?

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक शादी महोत्सव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डीजे पर डांस करने को लेकर बराती व घराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। जिसकी वजह से शादी महोत्सव में भगदड़ मच गई। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने …
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक शादी महोत्सव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डीजे पर डांस करने को लेकर बराती व घराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। जिसकी वजह से शादी महोत्सव में भगदड़ मच गई। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं बाराती व में हुई मारपीट का मारपीट व तोड़फोड़ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव की है। बता दें कि बहेरा सादात गांव में नट बिरादरी के रहने वाले एक परिवार में सोमवार बारात आई थी, जहां सोमवार को दोपहर में भोजन से पहले डीजे पर डांस हो रहा था। इस दौरान बाराती व घराती डांस करने को लेकर आपस में भिड़ गए। काफी देर तक दोनों पक्ष एक-दूसरे को दौड़ाकर मारपीट करते रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मासूम बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में भर तालाब में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर
अयोध्या-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि घायल एक युवक को गंभीरावस्था में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पटरंगा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। सभी एक ही परिवार के थे। घर में कोहराम मचा हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के यह क्लिक करें:-संभल: भाजपा किसान मोर्चा ने निकाली ‘किसान ट्रैक्टर रैली’, बोले- भाजपा सरकार किसानों की हितैषी