एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का दिया ऑफर, हर शेयर के बदले देंगे इतनी रकम

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का दिया ऑफर, हर शेयर के बदले देंगे इतनी रकम

नई दिल्ली। वर्ल्ड फेमस इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है। एलन मस्क ट्विटर के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से पेमेंट करने को तैयार हैं। एलन मस्क ने गुरुवार को इस ऑफर …

नई दिल्ली। वर्ल्ड फेमस इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है। एलन मस्क ट्विटर के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से पेमेंट करने को तैयार हैं। एलन मस्क ने गुरुवार को इस ऑफर का खुलासा एक यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में किया है।

बता दें कि हाल ही में ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ( CEO Parag Agrawal ) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

ट्विटर को एक निजी कंपनी में बदलने की जरूरत है
एलन मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को एक पत्र में लिखा कि मैंने जब ट्विटर में निवेश किया तो उसके बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि अभी कंपनी इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने वर्तमान स्वरूप में विकसित करने में समर्थ नहीं है। मुझे लगता है कि ट्विटर को एक निजी कंपनी में बदलने की जरूरत है। मस्क ने कहा, मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होगी।

प्री मार्केट में ट्विटर के शेयर में 18% की तेजी
इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री मार्केट ट्रेडिंग में करीब 18% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को कंपनी के शेयर 3.10% बढ़कर 45.85 डॉलर पर बंद हुए थे। सीईओ एलन मस्क के पास फिलहाल ट्विटर की 9.2% की हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड बाजार में हुई लॉन्च, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलेगी, कई दमदार फीचर्स से है भरपूर

ताजा समाचार