होंडा सिटी हाइब्रिड बाजार में हुई लॉन्च, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलेगी, कई दमदार फीचर्स से है भरपूर

होंडा सिटी हाइब्रिड बाजार में हुई लॉन्च, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलेगी, कई दमदार फीचर्स से है भरपूर

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने आखिरकार गुरुवार को अपनी Honda City e: HEV Hybrid को आधिकारिक तौर पर बाजार में पेश कर दिया है। होंडा सिटी हाइब्रिड अब देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड-साइज सेडान कार बन गई है, जो एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बता …

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने आखिरकार गुरुवार को अपनी Honda City e: HEV Hybrid को आधिकारिक तौर पर बाजार में पेश कर दिया है। होंडा सिटी हाइब्रिड अब देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड-साइज सेडान कार बन गई है, जो एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बता दें होंडा सिटी हाइब्रिड भारत में पेश की गई पहली मास-मार्केट ‘प्रामाणिक’ हाइब्रिड कार है।

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले अपने सियाज पेट्रोल मॉडल के लिए माइल्ड हाइब्रिड की पेशकश की थी, जो माइलेज में मामूली बढ़ोतरी करती है। लेकिन सिटी हाइब्रिड सही मायने में एक हाइब्रिड कार है। होंडा ने नई सिटी हाइब्रिड की बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें नई होंडा ई: एचईवी मिड-साइज सेडान सेगमेंट में पहला उत्पाद है, जिसमें एक वास्तविक हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह कार प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में सक्षम है, और इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) के साथ भी चलाई जा सकती है। नई Honda City Hybrid सिर्फ एक वैरिएंट ZX में उपलब्ध है, जो सबसे टॉप ट्रिम होगा।

नई Honda City e:HEV ऐसे समय में लॉन्च हुई है जब भारत सरकार स्वच्छ गतिशीलता पर जोर दे रही है। और नई सिटी हाइब्रिड किसी स्पेशल बुनियादी ढांचे की जरूरत के बिना ऐसा ही करती है। इसके अलावा, भारत में होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल सिटी के साथ, कार निर्माता इस सेगमेंट में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ाने की सोच रहा है।

अगर बात करें इस कार के हाइब्रिड पावर ट्रेन की तो, सिटी ई: एचईवी में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क संयुक्त रूप से जेनरेट करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन जनरेटर के रूप में काम करता है। जबकि यह प्योर ईवी मोड या आईसीई मोड पर भी चल सकता है, जिसे कंप्यूटर ऑटोमैटिक रूप से स्विच करता है। नई सिटी ई: एचईवी 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है।

वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो Honda City Hybrid सेडान में कई शानदार फीचर्स दिये गए हैं। कार की केबिन में 8-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक स्मार्ट की सिस्टम, अमेजन इको और गूगल असिस्टेंट के साथ लेटेस्ट होंडा कनेक्ट एप मिलता है, जो चुनिंदा स्मार्टवॉच मॉडल पर वॉयस कमांड फंक्शन के साथ स्मार्टवॉच को सपोर्ट करता है। ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें ऑटो लॉक फंक्शन भी मिलता है।

वहीं Honda City Hybrid में होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे इसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। नई सिटी हाइब्रिड कार में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग जैसी सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं।

भारतीय बाजार में जहां होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज,  ह्यूंदै वरना और स्कोडा स्लाविया से है। वहीं होंडा सिटी हाइब्रिड का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी इस सेगमेंट के किसी भी प्रतिस्पर्धी मॉडल में उपलब्ध नहीं है।

इसे भी पढ़ें-

डिजिटल बदलाव को तेज करने के लिए बीपीसीएल का माइक्रोसॉफ्ट से करार