चुनाव खत्म, महंगाई शुरू- संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन

चुनाव खत्म, महंगाई शुरू- संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली। दोनों सदनों में पेट्रोल-डीजल और LPG के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है। मंगलवार राज्यसभा में महंगाई पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। एलपीजी सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में …

नई दिल्ली। दोनों सदनों में पेट्रोल-डीजल और LPG के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है। मंगलवार राज्यसभा में महंगाई पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। एलपीजी सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी। चुनाव को लेकर इसे रोका गया था। चुनाव ख़त्म हुए और क़ीमते बढाई गई। वहीं एलपीजी रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया है। दरअसल लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है।

देश में पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है। इससे जनता की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा और लोगों की जेब पर बड़ा असर आएगा। जबकि पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब से कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी की भी आशंका है। वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां जमकर हंगामा कर रहे हैं जिसे देखते हुए राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया को दी श्रद्धांजलि