एआईएडीएमके के पूर्व विधायक के घर डीवीएसी का छापा, जानें पूरा मामला

चेन्नई। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारी (डीवीएसी) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को अन्नाद्रमुक नमक्कल के पूर्व विधायक के केपीपी भास्कर के परिसरों पर छापे मारे। डीवीएसी ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि भास्कर और उनकी पत्नी द्वारा आय से करीब चार करोड़ 72 लाख रुपए अधिक संपत्ति अर्जित करने …
चेन्नई। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारी (डीवीएसी) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को अन्नाद्रमुक नमक्कल के पूर्व विधायक के केपीपी भास्कर के परिसरों पर छापे मारे। डीवीएसी ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि भास्कर और उनकी पत्नी द्वारा आय से करीब चार करोड़ 72 लाख रुपए अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में यह छापे मारे। पूर्व विधायक से जुड़े 26 स्थानों पर छापे मारे गए। नमक्कल में 24 और मदुरै और तिरुपुर में एक-एक जगहों पर छापेमारी की गयी।
बयान में कहा गया कि 28 अप्रैल 2016 से 15 मार्च 2021 के दौरान बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने को लेकर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद नमक्कल में उनके आवास पर छापेमारी की गई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगियों के परिसरों पर भी छापे मारे गए।
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले दो हजार कारतूस किए बरामद