मुरादाबाद : डीएम ने दिखाई दरियादिली, गरीब दिव्यांग मरीज का निशुल्क इलाज करने के दिए निर्देश

मुरादाबाद : डीएम ने दिखाई दरियादिली, गरीब दिव्यांग मरीज का निशुल्क इलाज करने के दिए निर्देश

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपने कार्यालय कक्ष के बाहर आए तो कार से उतरकर दिव्यांग महिला मरीज और उसके पति के पास पहुंचे तथा उनकी पीड़ा सुनी। महिला के पति ने बताया कि पत्नी के आंखों का ऑपरेशन होना है, जिस पर 15 हजार रुपये खर्च आने की बात …

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपने कार्यालय कक्ष के बाहर आए तो कार से उतरकर दिव्यांग महिला मरीज और उसके पति के पास पहुंचे तथा उनकी पीड़ा सुनी। महिला के पति ने बताया कि पत्नी के आंखों का ऑपरेशन होना है, जिस पर 15 हजार रुपये खर्च आने की बात डाक्टर ने कही है। साथ ही अपनी गरीबी और कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला दिया।

वहीं जिलाधिकारी ने जिला नेत्र चिकित्सालय को निशुल्क इलाज करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी की इस सहृदयता और दरियादिली से दंपती ने आभार जताया और जिलाधिकारी का आदेश लेकर जिला नेत्र चिकित्सालय चले गए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : राज्यसभा सांसद ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

ताजा समाचार