ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले को मिले तीन रजत व दो कांस्य पदक

फर्रुखाबाद, अमृत विचार । कानपुर में हुई इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडा प्रतियोगिता में तीन रजत और दो कांस्य पदक जीत कर खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। कोच अजय प्रताप सिंह व जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज कानपुर में सोमवार को इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता …
फर्रुखाबाद, अमृत विचार । कानपुर में हुई इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडा प्रतियोगिता में तीन रजत और दो कांस्य पदक जीत कर खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। कोच अजय प्रताप सिंह व जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज कानपुर में सोमवार को इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई। इसमें जिले के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया था। बालिका वर्ग अंडर 49 किग्रा में कृष्णादेवी बालिका डिग्री कॉलेज आवास विकास की छात्रा सिमरन कनौजिया, इसी कॉलेज की छात्रा मुस्कान राजपूत ने अंडर 57 किग्रा भार में रजत पदक हासिल किया।
डीएन कॉलेज फतेहगढ़ की छात्रा निकेता दुबे ने अंडर 67 किग्रा भार में रजत पदक जीता। पीडी महिला पीजी कॉलेज फतेहगढ़ की छात्रा दीपाजंलि ने अंडर 49 किग्रा और गिरजादेवी डिग्री कॉलेज सकवाई की छात्रा मानसी झा ने अंडर 62 किग्रा भार में कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। कोच अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आठ खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: बाजार के अतिक्रमण पर नगर निगम और प्रशासन का चला डंडा