आफत की बारिश: कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़, हाइवे पर पानी की वजह से दिल्ली मार्ग बंद, चारों ओर अफरातफरी का माहौल

रामपुर, अमृत विचार। कोसी नदी के हाइवे पर बहने के कारण वाहनों के पहिए थम गए। जिसके कारण मुसाफिरों को आगे का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। कोसी पुल पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस वाहनों को कोसी पुल पर रोकती रही इसके अलावा तमाम लोगों को पानी की ओर …
रामपुर, अमृत विचार। कोसी नदी के हाइवे पर बहने के कारण वाहनों के पहिए थम गए। जिसके कारण मुसाफिरों को आगे का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। कोसी पुल पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस वाहनों को कोसी पुल पर रोकती रही इसके अलावा तमाम लोगों को पानी की ओर जाने से रोकती रही इसके बावजूद लोग पानी के बीच से होकर गंतव्य की ओर बढ़ते रहे।
कोसी पुल के निकट बुधवार को कोसी नदी हाईवे पर आ गई जिसके कारण वाहनों के पहिए थम गए। कोसी का जलस्तर इतना अधिक था कि रोडवेज की बस समेत कई वाहन पानी में फंसकर बंद हो गए।
हालांकि, पुलिस ने आंबेडकर पार्क पर बेरिकेडिंग लगाकर बुधवार की सुबह से वाहनों को रोकना शुरु कर दिया लेकिन, कुछ वाहन चालक जिद करके कोसी पुल की ओर बढ़ गए और कोसी पुल से उतरने के बाद जाम में फंस गए। कोसी पुल से नीचे उतरते ही पत्थर वाले कुंडे के निकट कोसी नदी का पानी हाईवे पर आ गया। जिसके कारण रामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की दूर-दूर तक लंबी कतारें लग गईं।
वहीं, कुछ वाहन चालकों ने पुलिस की बात अनसुनी करते हुए वाहन को आगे बढ़ा दिया लेकिन, पानी इतना अधिक था कि वाहन के बीच में पहुंचते ही वे बंद हो गए। जिसके कारण वाहनों में बैठे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। जान जाखिम में डालकर यात्री दूसरे छोर पर पहुंचे।
छोटी गाड़ियों पर रोक, बस और ट्रक ही गुजर रहे
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने रामपुर से दिल्ली जाने वाले भी छोटे वाहनों पर जाने से रोक लगा दी है। केवल ट्रक और बसों को ही गुजारा जा रहा है। हालात इतने भयाभय है कि ट्रक और बसें भी पानी में फंस रहे है। मंगलवार और बुधवार को भी कई बसें सड़क पर पानी में फंसने की वजह से बंद हो गई। जिसके बाद उन्हें यात्रियों ने धक्का देकर पानी से बाहर निकलवाया। कोसी नदी के आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। आस पास के गांव जलमग्न हो गए हैं।
बरेली रोडवेज बसों का भी रूट डायवर्ट
रामपुर-दिल्ली रूट के हालातों को देखते हुए बरेली से रामपुर-मुरादाबाद होते हुए दिल्ली को जाने वाली रोडवेज बसों को भी रोक दिया गया है। सभी बसों को रामपुर की जगह अब बदायूं होते हुए दिल्ली को भेजा जा रहा है। जिसकी वजह से रामपुर को जाने वाले यात्रियों को फिलहाल अर्लट किया जा रहा है।
रामपुर शहर में भी घुसा पानी
धीरे-धीरे हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है। रामुरशहर में भी गांधी समाधी, तोपखाना, बापू मॉल, कोसी रामलीला ग्राउंड समेत आसपास के इलाकों में भी पानी घुस आया है। पीएसी की बाढ़ रेस्क्यू टीम लोगों को इलेक्ट्रिक वोटों से निकाल रही है। साथ ही आंबेडकर पार्क के सामने भी पुलिस ने बैरियर लगाकर मार्ग पर रोक लगा दी है। रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को जलमग्न इलाकों से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
इन गांवों से कटा संपर्क
प्रशासन के अनुसार जल स्तर बढ़ाने से एक ओर जहां शहर में पानी घुस गया है। वहीं, आस-पास के गांव तालकपुर. कल्याणपुर, मोतियापुरा समेत कई गांवों से संपर्क कट चुका है।
ट्रेन का भी बदला मार्ग
वहीं, रामपुर के पास ट्रैक पर पानी भरा होने के कारण बरेली जंक्शन से रामपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। हावड़ा से चलकर लखनऊ के रास्ते बरेली जंक्शन को आने वाली 02327 उपासना एक्सप्रेस को बरेली कैंट स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। यात्रियों के बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बरेली कैंट से वाया चंदौसी देहरादून के लिए रवाना की जाएगी। लिहाजा जिन यात्रियों का आरक्षण है वह बरेली कैंट स्टेशन पहुंचे।
बच्चों को गोद में लेकर किया 10 किमी. का सफर
कोसी नदी के विकराल रूप लेने पर बुधवार को कोसी पुल पर वाहन जाम में फंस गए जिसके कारण बसों एवं प्राइवेट वाहनों में सवार यात्रियों को करीब बच्चे गोद में लेकर करीब 10 किमी. का सफर तय करना पड़ा।
जीरो प्वाइंट पर पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग
रामपुर-बरेली बाईपास पर बुधवार की सुबह पुलिस ने जीरो प्वाइंट पर बेरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया। जिसके कारण बाईपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके अलावा आंबेडकर पार्क, कोसी पुल पर भी पुलिस ने वाहनों को हाईवे पर आगे बढ़ने से रोक दिया।
कोसी नदी में बाढ़ का विकराल रूप है। सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर में बेरिकेडिंग लगाकर वाहनों को जहां-तहां रुकवा दिया गया है। कोई वाहन पानी में नहीं बहा है जो लोग पानी में बह गए हैं उनकी गोताखोरों के जरिए तलाश कराई जा रही है। एसडीआरएफ की दो नाव रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही हैं। इसके अलावा प्रशासन ने चार नाव और मंगवाई हैं।
जगदंबा प्रसाद गुप्ता, एडीएम प्रशासन
इसे भी पढ़ें…