कानपुर में कथावाचक देवकीनंदन बोले- भागवत कथा सुनने से होता जीव का कल्याण

कानपुर, अमृत विचार। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है। हर घर में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ होना चाहिए। ये बातें कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मोतीझील में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कहीं। उन्होंने कहा कि व्यास जी ने जब भगवत प्राप्ति के इस ग्रंथ को लिखा, तब भागवत …
कानपुर, अमृत विचार। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है। हर घर में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ होना चाहिए। ये बातें कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मोतीझील में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कहीं।
उन्होंने कहा कि व्यास जी ने जब भगवत प्राप्ति के इस ग्रंथ को लिखा, तब भागवत नाम दिया गया। बाद में इसे श्रीमद् भागवत नाम दिया गया। इस श्रीमद् शब्द के पीछे एक बड़ा मर्म छुपा हुआ है श्री यानी जब धन का अहंकार हो जाए तो भागवत सुन लो, अहंकार दूर हो जाएगा। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुनो।
सच्चा हिन्दू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने , गीता की सुनो और उसकी मानो भी । मां – बाप, गुरु की सुनो तो उनकी मानो भी तो आपके कर्म श्रेष्ठ होंगे और जब कर्म श्रेष्ठ होंगे तो आप को संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पाएगी।
इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय , उद्यमी मुरारी लाल अग्रवाल, विधायक महेश त्रिवेदी, अरुण पुरी जी महाराज, डॉ. उदितानंद जी महाराज, चंद्र प्रभा,दिनेश त्रिपाठी,वीरेंद्र गुप्ता,प्रभा शंकर वर्मा,राम विनय यादव,बिपिन बाजपेयी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-जसुपर: धान की तौल न होने पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन