सीएम योगी का विपक्ष पर तंज, कहा- 2014 में चेहरा देखकर लाभ मिलता था

सीएम योगी का विपक्ष पर तंज, कहा- 2014 में चेहरा देखकर लाभ मिलता था

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों काफी शक्रिय दिख रही है। इसी होड़ में हरदोई से भाजपा के नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वैश्य समाज महासम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, केंद्रिय मंत्री पीयूष गोयल, …

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों काफी शक्रिय दिख रही है। इसी होड़ में हरदोई से भाजपा के नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वैश्य समाज महासम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, केंद्रिय मंत्री पीयूष गोयल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कार्यक्रम में मौजूद हैं। योगी ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करने के साथ ही भाजपा की प्राथमिकता से भी अवगत कराया।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग से जो भी कहा उसको करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा था, हटा दिया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की बात कही थी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप जानते है देश कितना धोखा हुआ है। जो चंद्रगुप्त मौर्य से हारा था उस सिकंदर को महान बता दिया गया। फिर भी इतिहासकार इस पर मौन साधे हुए हैं। वह लोग भूल गए थे कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। इसके बाद में उसी तालिबान की कितनी दुर्दशा हुई, जब अमेरिका ने ड्रोन से उन पर हमला किया।

उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध ने दुनिया पर कभी युद्ध नहीं थोपा, वह हमेशा मानवता के प्रेरणा स्रोत और भक्ति के केन्द्र रहेंगे। किसी भी भारतीय या दुनिया में कहीं भी शांति व सद्भाव का समर्थन करने किसी भी व्यक्ति को तालिबान के महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को नष्ट करने के दृश्यों को नहीं भूलना चाहिए। करीब 20 वर्ष पहले अफगानिस्तान में तालिबानियों ने बुद्व की प्रतिमा को तोप लगाकर उड़ा दिया था, क्योंकि उस समय वह लोग भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि अब तो पूरी देश की कम्यूनिस्ट और अलगाववाद विचारधारा उत्तर प्रदेश में आ चुकी है। वो पूरे देश को गुमराह करना चाहते हैं, इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था। सत्ता से संबंधित हैं, विधायक आपकी जाति का है, तो ही उसका लाभ मिलता था। लेकिन आज बड़ी संख्या में गरीबों को बिना भेदभाव के आवास दिया जा रहा है।

ताजा समाचार

भारतीय छात्र की ऑस्ट्रेलिया में हुई हत्या, पंजाब में रहने वाले परिजनों ने सरकार से मांगी मदद
बस्ती में बसपा ने बदला प्रत्याशी, दयाशंकर मिश्र का काटा टिकट, लवकुश पटेल बनाया उम्मीदवार
Kanpur Ring Road: 15 दिन बाद शुरू होगा पैकेज चार का कार्य; इतने प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा
सपा सांपनाथ, बसपा नागनाथ! तो कांग्रेस है कालिया नाग- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
अमित शाह का आरोप, वोट बैंक के चलते आतंकी हमलों के दौरान कांग्रेस-टीएमसी ने साधी चुप्पी
नामांकन के आखिरी दिन हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भरा पर्चा, कहा- करनाल विधानसभा में भाजपा जीत करेगी हासिल