छठ पूजा कार्यक्रम में सीएम योगी हुए शामिल, बोले सभी पर छठी माई की कृपा बनल रहे

अमृत विचार, लखनऊ। आज लखनऊ में छठ पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित हो रही पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा आज जहां कही भी भोजपुरी समाज है वहां – वहां छठ पूजा हो रही है, मुझे इसका बहुत …
अमृत विचार, लखनऊ। आज लखनऊ में छठ पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित हो रही पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा आज जहां कही भी भोजपुरी समाज है वहां – वहां छठ पूजा हो रही है, मुझे इसका बहुत गर्व है।
उन्होंने कहा इस पर्व से हमारा पर्यावरण शुद्ध हो रहा हैं वहीं छठ पूजा के माध्यम से व्यक्ति भी अपने आपको शुद्ध करता है। उन्होने कहां छठ पूजा एक शुद्धता का कार्यक्रम है। छठी माई सामाजिक व्यवस्था की सबसे बड़ी प्रतिमूर्ति है। मुख्यमंत्री ने कहां छठी माई ने सूर्य की पूजा उपासना करके शक्ति प्राप्त की थी।
इसीलिए सूर्य को अर्द्ध दिया जाता है। उन्होंने इस दौरान भोज़पुरी भाषा में बधाई देते हुए कहां मैं छठी माई से प्रार्थना करता हूँ की उनकी कृपा हमारे भोजपुरी भाइयो पर बनल रहे। मुख्यमंत्री ने की ये अपील मुख्यमंत्री ने कहां घाटो पर पक्के प्रतीक नहीं बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी ने भोजपुरी में दी छठ पूजा की शुभकामना, जारी किया वीडियो संदेश