अमित शाह के बयान पर भड़के CM नीतीश, बोले- ‘उनका राजनीतिक करियर अभी 20 साल पहले शुरू हुआ’

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का राजनीतिक करियर अभी 20 साल पहले शुरू हुआ। उनके बयानों को वह कोई महत्व नहीं देते हैं। बता दें कि मंगलवार को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अमित शाह …
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का राजनीतिक करियर अभी 20 साल पहले शुरू हुआ। उनके बयानों को वह कोई महत्व नहीं देते हैं। बता दें कि मंगलवार को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अमित शाह ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ें- मेडेन फार्मा की सोनीपत इकाई में दवा निर्माण पर रोक के आदेश: अनिल विज
दरअसल शाह ने कहा था कि समाजवादी नेता जयप्रकाश के शिष्य अब सत्ता की खातिर कांग्रेस की गोद में बैठे हैं.जदयू नेता ने कहा कि जिनका नाम आप ले रहे हैं क्या उन्हें पता है कि जेपी का आंदोलन क्यों था? हमने जेपी आंदोलन में अपनी पहचान बनाई थी। मैं उन लोगों को कोई महत्व नहीं देना चाहता, जिनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 20 साल पहले हुई थी। बता दें कि नीतीश कुमार ने दो महीने पहले एनडीए छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाई थी।
नीतीश ने कहा कि हां, ये अलग बात है कि अभी वो सत्ता में हैं और मीडिया में उन्हें बहुत हाईलाइट मिलता है। दिल्ली के सभी अंग्रेजी अखबारों ने मेरे खिलाफ उनके आरोपों को प्रमुखता से छापा है, लेकिन मैं लापरवाह नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें- केरल ‘मानव बलि’ मामला: कोर्ट ने तीन आरोपियों को 26 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा