सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा पर राजद्रोह समेत कई धाराओं में केस दर्ज, अलग-अलग जेल में गुजरेगी रात

सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा पर राजद्रोह समेत कई धाराओं में केस दर्ज, अलग-अलग जेल में गुजरेगी रात

मुंबई। सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा को अलग-अलग जेल में रात काटनी पड़ेगी। उनके खिलाफ राजद्रोह समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बतातें चलें  नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। उनके …

मुंबई। सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा को अलग-अलग जेल में रात काटनी पड़ेगी। उनके खिलाफ राजद्रोह समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बतातें चलें  नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।

उनके इस ऐलान के बाद शिवसेना समर्थक काफी आक्रोशित हो गए और उनके घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके पति को आखिरकार जेल भेज दिया गया है। राणा दम्पत्ति को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया था। हालांकि कोविड जांच के कारण उन्हें जेल भेजे जाने में देरी हुई है।