पीएम मोदी की रैली के लिए गईं बसें, अयोध्या डिपो हुआ खाली

अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी की मंगलवार को प्रस्तावित गोरखपुर रैली के लिए अयोध्या रोडवेज डिपो खाली हो गया है। डिपो की ठीक-ठाक सभी 75 बसें गोरखपुर के लिए भेज दी गई हैं, जिससे यहां आने व जाने वाले यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। बुधवार तक यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने के लिए डग्गामार …
अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी की मंगलवार को प्रस्तावित गोरखपुर रैली के लिए अयोध्या रोडवेज डिपो खाली हो गया है। डिपो की ठीक-ठाक सभी 75 बसें गोरखपुर के लिए भेज दी गई हैं, जिससे यहां आने व जाने वाले यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। बुधवार तक यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। सोमवार को यात्री व श्रद्धालु दर बदर भटकते देखे गए व सरकार और प्रशासन को कोसते नजर आए।
कुछ दिन पहले पीएम मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के दौरान भी अयोध्या परिक्षेत्र की सभी बसों को भेज दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई थीं। शायद जनता की परेशानियों से प्रदेश सरकार ने सबक नहीं लिया और एक बार फिर से सारी बसें गोरखपुर के लिए लगा दी गईं। सुबह से ही अयोध्या रोडवेज डिपो में लोगों को बसों का इंतजार करते हुए देखा गया।
बसें न मिलने पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। सहालग की वजह से यहां आने जाने वाले लोगों की भी कमी नहीं रही। कई लोगों को थक हार कर प्राइवेट वाहनों का सहारा लिया। लखनऊ जा रहीं सुशीला ने बताया कि इस तरह से एक साथ सभी बसों को रोडवेज पर न होना अचंभे में डालता है। प्रशासन को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए थी। गौरव ने बताया कि मुझे रूदौली जाना है बसें मिल नहीं रही हैं। छोटे वाहन इसका फायदा उठाकर डबल किराया मांग रहे हैं।
पढ़ें- अमेठी: “समाजवादी सरकार बनाएं संदेश यात्रा” का दल पहुंचा जिला मुख्यालय
डग्गामार वाहनों ने कूटी चांदी
रोडवेज से सभी 75 बसों के गोरखपुर जाने के बाद सिविल लाइंस में दिन भर डग्गामार वाहनों ने चांदी कूटी। छोटी-छोटी बोलेरे में 15-15 सवारी भरकर ले गए। साथ ही किराए में भी वृद्धि कर दी थी। कई जगह देखा गया कि किराए को लेकर यात्रियों और वाहन चालकों में झिकझिक भी हुई।
अयोध्या रोडवेज के आरएम एसपी सिंह ने कहा कि अयोध्या डिपो की चालू हालत वाली सभी 75 बसें गोरखपुर को गई हैं। बुधवार दोपहर तक यात्रियों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।