बुलंदशहर: गाड़ी से ऑपरेट करते थे अल्ट्रासाउंड सेंटर, स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा

बुलंदशहर, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग और एसओजी की टीम ने देर शाम नगर के धमेड़ा अड्डे पर छापा मारकर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन पकड़ी है। टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी नगर समेत जिलेभर में एक कार में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच करते थे। इनमें एक आरोपी पूर्व में भी …
बुलंदशहर, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग और एसओजी की टीम ने देर शाम नगर के धमेड़ा अड्डे पर छापा मारकर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन पकड़ी है। टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी नगर समेत जिलेभर में एक कार में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच करते थे। इनमें एक आरोपी पूर्व में भी पोर्टेबल मशीन संग लिंग जांच करते हुए पकड़े जाने पर जेल भेजा जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि धमेड़ा अड्डे पर लिंग की जांच की जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा एक टीम को भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम में शामिल पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉ. गौरव सक्सेना टीम संग मौके पर पहुंचे। टीम ने एक गाड़ी से लिंग जांच के लिए लाई गई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को बरामद किया है। टीम के आने से पूर्व आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें-अजय देवगन ने नई थ्रिलर फिल्म का किया ऐलान, दुनियाभर के सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज