बहराइच: एमएलसी चुनाव में ब्लॉक प्रमुख ने किया मतदान, 92 फीसदी पहुंची वोटिंग

बहराइच। एमएलसी चुनाव में बहराइच और श्रावस्ती में 92 प्रतिशत से अधिक मतदान पहुंच गया है। एमएलसी चुनाव में मतदान करने वाले सदस्य घरों से बाहर निकल रहे हैं। बहराइच और श्रावस्ती एमएलसी चुनाव में शनिवार सुबह से मतदान चल रहा है। चटक धूप में गर्मी बढ़ने के साथ मतदान का ग्राफ भी बढ़ने लगा …
बहराइच। एमएलसी चुनाव में बहराइच और श्रावस्ती में 92 प्रतिशत से अधिक मतदान पहुंच गया है। एमएलसी चुनाव में मतदान करने वाले सदस्य घरों से बाहर निकल रहे हैं। बहराइच और श्रावस्ती एमएलसी चुनाव में शनिवार सुबह से मतदान चल रहा है। चटक धूप में गर्मी बढ़ने के साथ मतदान का ग्राफ भी बढ़ने लगा है।
जिला निर्वाचन / जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि दोपहर में एमएलसी निर्वाचन मे अपरान्ह 02 बजे तक 92.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि जितने भी क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और ग्राम प्रधान हैं। सभी घरों से निकल कर मतदान कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, पयागपुर से सुभाष त्रिपाठी और रिसिया विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख रीना जायसवाल ने मतदान किया।
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War : यूक्रेन के जिस रेलवे स्टेशन पर गिरी थी मिसाइल, उस पर रूसी भाषा में लिखा था- ये बच्चों के लिए