बीरभूम हिंसा: अधीर रंजन को घटनास्थल पर जाने से रोका तो धरने पर बैठे कांग्रेस सांसद

बीरभूम हिंसा: अधीर रंजन को घटनास्थल पर जाने से रोका तो धरने पर बैठे कांग्रेस सांसद

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीरभूम के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा दिए जाने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीरभूम के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा दिए जाने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के बाद हुई ही ममता सरकार को  विपक्ष ने घेरना शुरु कर दिया।

हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ विपक्ष मोर्चा खोला हुआ है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी गुरुवार को बीरभूम जा रहे थे, लेकिन उन्हें बोलेपुर में रोक दिया गया, जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए और लगातार ममता सरकार पर निशाना भी साधते हुए हिंसा वाली जगाह पर जाने की हठ लगाए हुए हैं।

हिंसा वाली जगाह पर जाने को लेकर पुलिस के जवानों और अधीर रंजन के बीच झड़प भी हुई। पुलिस बताया कि सीएम की सुरक्षा अहम है, ऐसे में अधीर रंजन बाद में बीरभूम का दौरा करें।  मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उन्हें जिले का अपना दौरा एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा क्योंकि अन्य राजनीतिक दल पहले से ही वहां जुटे हुए हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें-

कांग्रेस मर जाएगी लेकिन देश में जुर्म नहीं करेगी बर्दाश्त- खाचरियावास