बिजनौर: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देने आये सॉल्वर समेत दो गिरफ्तार

बिजनौर: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देने आये सॉल्वर समेत दो गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) देने आए बिहार के सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सॉल्वर 10,000 रुपये लेकर मेरठ के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, वहां से दोनों को जेल भेज …

बिजनौर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) देने आए बिहार के सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सॉल्वर 10,000 रुपये लेकर मेरठ के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

  • बिहार का है सॉल्वर तो अभ्यर्थी हस्तिनापुर का रहने वाला
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरी पाली में देने आए थे परीक्षा

शनिवार को बैराज रोड स्थित राजकीय पर्यटक केंद्र में पीईटी की परीक्षा थी। बैराज रोड पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा में शक होने पर चेकिंग टीम ने अभ्यर्थी ब्रिजेश कुमार पुत्र चमन प्रकाश निवासी नत्थी का बाग नजीमपुरा भूड़ जिला बुलन्दशहर का प्रवेश पत्र चेक किया तो प्रवेश पत्र पर लगा फोटो परीक्षा देने आए अभ्यर्थी के साथ मैच नहीं हो रहा था। शक होने पर उसको परीक्षा देने से रोक कर केंद्र पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव मोकामा ,जिला पटना, बिहार बताया। साथ ही यह भी बताया कि विवेक राठी पुत्र हरेन्द्र राठी निवासी मोहल्ला जैन कॉलोनी थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उसको ब्रिजेश की जगह पेपर दिलाने लाया था। पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे विवेक राठी को पकड़ लिया। पुलिसकर्मी सुनील सैनी ने थाना कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। विशाल व विवेक राठी को अदालत में पेश किया, वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ‘आम आदमी पार्टी से डरती है भाजपा इसलिए…’, राशिद सैफी ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला