बिजनौर: खेत में चारपाई पर मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

बिजनौर: खेत में चारपाई पर मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

बिजनौर/आदमपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सिमथला के जंगल में पेड़ के नीचे पड़ी चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला। परिजनों ने हत्या की जताई है। हालांकि महिला की मौत की गुत्थी हत्या या आत्महत्या में उलझी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए …

बिजनौर/आदमपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सिमथला के जंगल में पेड़ के नीचे पड़ी चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला। परिजनों ने हत्या की जताई है। हालांकि महिला की मौत की गुत्थी हत्या या आत्महत्या में उलझी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोहराम मचा है।

मंगलवार शाम कमलेश (24) पत्नी नेमचंद्र फसल को आवारा गोवंशीय पशुओं से बचाने के लिए खेत पर रखवाली कर रही थी। काफी समय बाद जब कमलेश घर नहीं आई तो, विवाहिता की छोटी बहन संतोष अपनी उसकी तलाश में खेत पर पहुंच गई, वहां देखा तो पेड़ के नीचे चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में कमलेश का शव पड़ा हुआ था। उसे देख कर बहन की चीख निकल गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो कमलेश मृत अवस्था में पड़ी थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एसओ रामप्रकाश शर्मा ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पति घर में नहीं रहने की देता था धमकी
परिजनों के मुताबिक, कमलेश की शादी हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भीमा ठीकरी में छह वर्ष पूर्व देवेंद्र पुत्र टेकचंद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन रहती थी। इसके बाद देवेंद्र अपने घर भीमा ठीकरी बुलाकर नहीं ले जाता था। परिजनों का आरोप है कि देवेंद्र कमलेश को घर से निकालने की धमकी देता था। इस बीच कमलेश को कोई संतान नहीं थी।

मौके पर रही चर्चा, गले में मिला दुपट्टा
ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि जंगल में चारपाई पर पड़े शव होने की सूचना पर जब वहां मौके पर पहुंचे तो कमलेश के गले में दुपट्टे का फंदा पड़ा हुआ था। इससे लोगों को शक है कि कमलेश की किसी ने हत्या की है या उसने फंदा लगाकर जान दी है।

विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राम प्रकाश शर्मा, थाना अध्यक्ष आदमपुर