Bareilly News: आज से मतदान होने तक रहेगा रूट डायवर्जन, परसाखेड़ा के आसपास वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

Bareilly News: आज से मतदान होने तक रहेगा रूट डायवर्जन, परसाखेड़ा के आसपास वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को सोमवार को परसाखेड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से रवाना किया जाएगा और मंगलवार को मतदान के बाद ईवीएम जमा की जाएंगी। इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रविवार शाम से मंगलवार को ईवीएम जमा होने तक रूट डायवर्जन लागू किया है।

एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि महानगर से रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय विलयधाम, विलवा पुल होते हुए जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए विलवा पुल, विलयधाम, बैरियर-2 से जाएंगे। 

झुमका चौराहे से मिनी बाईपास के बीच निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों, अधिकारियों, कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य समस्त प्रकार के वाहनों-व्यक्तियों का डायवर्जन रविवार शाम से मंगलवार देर रात तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में रविवार से मंगलवार तक झुमका चौराहे से, टियूलिया अंडरपास से और मथुरापुर चौराहे से निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के अलावा अन्य सभी प्रकार के वाहनों और व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अतिआवश्यक सेवाओं वाले वाहन, व्यक्तियों का प्रवेश मिनी बाईपास मथुरापुर चौराहे से होगा।

ये भी पढे़ं- बरेली कॉलेज में प्रवेश के लिए दलाल अभी से सक्रिय, व्हाट्सएप ग्रुपों पर शिकायत करने लगे छात्र

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत