बस्ती : बीयर सेल्समैन हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

बस्ती। जिले के परशुरामपुर थाने की पुलिस ने शहर में बीयर की एक दुकान के सेल्समैन की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बीयर की दुकान के सेल्समैन विनय सिंह को गोली मार कर …
बस्ती। जिले के परशुरामपुर थाने की पुलिस ने शहर में बीयर की एक दुकान के सेल्समैन की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बीयर की दुकान के सेल्समैन विनय सिंह को गोली मार कर तीन व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी। इनकी पहचाप इरफान, रोहन सिंह उर्फ चमन सिंह निवासी ग्राम कड़सरा थाना परसरामपुर तथा मोहम्मद इस्लाम निवासी ग्राम सुरवारपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के रूप में हुई है।
चौधरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल करके तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और 22 हजार रुपये बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
पढ़ें-यूपी की बिजली कंपनियों में हुई 16 निदेशकों की नियुक्ति, देखें लिस्ट