बरेली: पति से झगड़े के बाद महिला ने लगाई फांसी

बरेली: पति से झगड़े के बाद महिला ने लगाई फांसी

बरेली, अमृत विचार। पति से झगड़े के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फर्रुखाबाद के थाना अमरपुरा निवासी महेंद्रपाल ने एक साल पहले अपनी बेटी लक्ष्मी का विवाह इज्जतनगर के पहाड़गज निवासी जयनारायण से की थी। लक्ष्मी के पिता महेंद्रपाल का आरोप है कि रविवार को …

बरेली, अमृत विचार। पति से झगड़े के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फर्रुखाबाद के थाना अमरपुरा निवासी महेंद्रपाल ने एक साल पहले अपनी बेटी लक्ष्मी का विवाह इज्जतनगर के पहाड़गज निवासी जयनारायण से की थी। लक्ष्मी के पिता महेंद्रपाल का आरोप है कि रविवार को पति-पत्नी में विवाद होने पर जयनारायण ने पत्नी की पिटाई कर दी।

पति की पिटाई से दुखी होकर लक्ष्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब लक्ष्मी के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह लाेग जयनारायण के घर पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाने लगे। लोगों के समझाने पर वह लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए।

वहीं इस मामले में इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया पति पत्नी में कल विवाद हुआ था। पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिए थे। जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। परिजनों की तरफ से अभी को कोई शिकायत नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अधूरी जानकारी के चलते वाहन चालकों के कट रहे ई-चालान

ताजा समाचार