बरेली: अधूरी जानकारी के चलते वाहन चालकों के कट रहे ई-चालान

बरेली: अधूरी जानकारी के चलते वाहन चालकों के कट रहे ई-चालान

बरेली, अमृत विचार। अधूरी जानकारी के चलते कई वाहन चालकों का हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के बाद भी ई-चालान हो रहा है। लोग जैबरा लाइन को पार करके वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। इससे उनका चालान काटा जा रहा है। पुलिस अब चौराहों पर जैबरा लाइन खिंचवाकर वहां पर स्टॉप लिखवाकर लोगों को …

बरेली, अमृत विचार। अधूरी जानकारी के चलते कई वाहन चालकों का हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के बाद भी ई-चालान हो रहा है। लोग जैबरा लाइन को पार करके वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। इससे उनका चालान काटा जा रहा है। पुलिस अब चौराहों पर जैबरा लाइन खिंचवाकर वहां पर स्टॉप लिखवाकर लोगों को जागरूक करेगी। अभी तीन चौराहों पर ई-चालान हो रहे हैं। जल्द ही बीसलपुर चौराहे के साथ साथ मिनी बाईपास पर भी ई-चालान होना शुरू हो जाएंगे।

ई-चालान से बचना है तो वाहन चालकों को नियम के साथ-साथ अलर्ट भी रहना होगा। ऐसे में जब भी आप ई-चालान वाले चौराहों से गुजरे तो वहां पर बनी जैबरा क्रासिंग देख लें। यदि हेलमेट पहने हैं और सीट बेल्ट लगाए हैं और गलती से अपने जैबरा क्रासिंग पार कर ली तो आपका चालान हो जाएगा। ऐसे कई लोगों के चालान हो चुके हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत 21 जगहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू होनी है। अब तक इज्जतनगर, सौ फिटा और कैंट के कारगिल चौक पर यह व्यवस्था शुरू हो गई है। अब 27 जून से बीसलपुर चौराहे के साथ साथ मिनी बाईपास पर भी ई-चालान कटना शुरू हो जाएगे।

सड़क से गायब हुई जैबरा क्रासिंग
कुछ दिन पहले ही नगर निगम ने प्रमुख चौराहों पर जैबरा क्रासिंग बनाई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में उनका रंग फीका हो गया और अब तो वह दिखना तक बंद हो गई है। ऐसे में नियम मानने वाले लोग भी ई-चालान का शिकार हो रहे हैं।

यहां कटेंगे ई-चालान
अयूब खां चौराहा, डेलापीर तिराहा, सौ फुटा तिराहा, सिलेक्शन पॉइंट ईट पजाया चौराहा, मिनी बाईपास, बीसलपुर चौक, सूद धर्मकांटा, बरेली कॉलेज गेट, सर्किट हाउस चौराहा, शील चौराहा, इज्जत नगर स्टेशन, कोहरापीर तिराहा, मालियों की पुलिया, परसा खेड़ा बाईपास, गांधी उद्यान चौराहा, डोहरा मोड़, सुभाष नगर तिराहा, चौपुला चौराहा और बजरंग ढाबे तिराहे पर चालान कटना शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- बरेली: बिना बारिश के ही बढ़ने लगा रामगंगा का जल स्तर