बरेली: जनता एक्सप्रेस में बेच रहे थे 30 रुपए की पानी की बोतल, दो अवैध वेंडर गिरफ्तार

बरेली: जनता एक्सप्रेस में बेच रहे थे 30 रुपए की पानी की बोतल, दो अवैध वेंडर गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार की रात जनता एक्सप्रेस में दो अवैध वेंडर यात्रियों की जेब पर डाका डाल रहे थे। पांच रुपए की पानी की  बोतल को वह यात्रियों के लिए 30-30 रुपए में बेंच रहे थे। सूचना पर दोनों वेंडरों को बरेली जंक्शन पर उतार लिया गया। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज …

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार की रात जनता एक्सप्रेस में दो अवैध वेंडर यात्रियों की जेब पर डाका डाल रहे थे। पांच रुपए की पानी की  बोतल को वह यात्रियों के लिए 30-30 रुपए में बेंच रहे थे। सूचना पर दोनों वेंडरों को बरेली जंक्शन पर उतार लिया गया। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वेंडर हो गए झगड़े पर उतारू
आरपीएफ के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 2:10 बजे उन्हें सूचना मिली कि जनता एक्सप्रेस में दो अवैध वेंडर यात्रियों को 30 रुपये में पानी की बोतल बेच रहे हैं। यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो वेंडर झगड़ा करने लगे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। मामले की सूचना यात्रियों ने टीटीई को दी। जिसके बाद ट्रेन जब बरेली जंक्शन पहुंची तो दोनों वेंडरों को उतार लिया गया। आरपीएफ की पूछताछ में दोनों वेंडरों ने अपना नाम अंकित और रामकुमार बताया। दोनों में से किसी के पास भी न तो तो परमिट था, न हेल्थ कार्ड। जिसके बाद आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें-

शाहजहांपुर:  ”नदी में है मगरमच्छ, उधर न जाएं” – वन विभाग ने लगवाए सतर्कता बोर्ड, लोगों को किया अलर्ट