बरेली: दुनियावी परेशानियों से निजात के लिए बुराइयों से दूर रहें मुसलमान- मौलाना तौकीर रज़ा
बरेली, अमृत विचार। हाफिज गंज में आईएमसी टीम द्वारा आयोजित गौसुल बरा कांफ्रेंस में बोलते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि सियासी फायदे हासिल करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। जिन पार्टियों के लिए मुसलमान थोक में वोट देने के काम को अंजाम देते रहे हैं, वह …
बरेली, अमृत विचार। हाफिज गंज में आईएमसी टीम द्वारा आयोजित गौसुल बरा कांफ्रेंस में बोलते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि सियासी फायदे हासिल करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। जिन पार्टियों के लिए मुसलमान थोक में वोट देने के काम को अंजाम देते रहे हैं, वह पार्टियां मुसलमानों के खिलाफ़ होने वाले किसी भी जुल्म के खिलाफ़ एक अल्फाज़ बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, अवैध पार्किंग स्टैंड को लेकर विवाद
उन्होंने कहा कि उन्हे लगता है कि मुसलमानों के हक़ की आवाज़ उठाने से उसका हिंदू वोट न चला जाए तो दूसरी तरफ़ बीजेपी को लगता है कि मुसलमान उस का वोटर नही। अब फैसला मुसलमानों को करना है कि जब कोई भी पार्टी उनकी हिमायती नहीं है तो उन्हें खुद को इतना मजबूत करना चाहिए कि राजनीतिक पार्टियां आप के पास आपकी शर्तो पर बराबरी से हक़ हुकूक के साथ समझौता करने को मजबूर हो जाए।
मौलाना ने कहा कि आज इस गौसूल बरा कांफ्रेंस में शपथ ले कि हमारे समाज में जो बुराइयां आ गई है उससे दूर हों, यहीं दुनियावी परेशानियों से निजात का रास्ता है। मौलाना ने कहा, इत्तेहाद में ताकत है, इत्तेहाद से ही तरक्की है, मुसलमान तरक्की करेगा तो मुल्क भी तरक्की करेगा।
इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मौलाना का जोरदार स्वागत किया हाफिज गंज आईएमसी टीम द्वारा आईएमसी प्रमुख, प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी को शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, रईस कुरेशी, हाफिज शराफ़त, कामरान अहमद, रूकसार रज़ा, रज़ा,गोलू मिर्जा, तकदीरुल हसन, साजिद सकलेनी और मोइन सिद्दीकी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एक शराबी बुलेट सवारों पर पड़ा भारी, कपड़े तक फाड़ डाले