बरेली: विशाखा और अनुराधा नक्षत्र में करें भाई को तिलक, बुधवार रात 9:12 से गुरुवार को 12:10 तक है प्रवर्धन योग

बरेली: विशाखा और अनुराधा नक्षत्र में करें भाई को तिलक, बुधवार रात 9:12 से गुरुवार को 12:10 तक है प्रवर्धन योग

बरेली, अमृत विचार। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाईदूज पर भाइयों को तिलक के लिए शुभ मुहूर्त बुधवार रात 9:12 मिनट से शुरु होकर गुरुवार को 12:10 मिनट तक रहेगा। आचार्य रमाकांत दीक्षित ने बताया कि पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का प्रारंभ 26 अक्टूबर दिन बुधवार को रात 09 …

बरेली, अमृत विचार। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाईदूज पर भाइयों को तिलक के लिए शुभ मुहूर्त बुधवार रात 9:12 मिनट से शुरु होकर गुरुवार को 12:10 मिनट तक रहेगा। आचार्य रमाकांत दीक्षित ने बताया कि पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का प्रारंभ 26 अक्टूबर दिन बुधवार को रात 09 बजकर 12 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन 27 अक्टूबर गुरुवार को शाम 07 बजकर 15 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर भाई दूज का त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला पर कसी अश्लील फब्तियां, विरोध पर पीटा

गुरुवार को 12: 10 बजे तक विशाखा नक्षत्र होने से प्रवर्धन योग बन रहा है। उसके पश्चात अनुराधा नक्षत्र आता है। गुरुवार को अनुराधा नक्षत्र में आनंद योग बनता है और विष्कुंभ आदि 27 योगों में इस दिन सौभाग्य योग भी प्रातः काल 7:15 से पूरे दिन रहेगा। इन विशिष्ट योगों में मनाया जाने वाला भाईदूज भाइयों और बहनों के लिए मधुरता, प्रेम एवं समृद्धि का कारक है।

ये भी पढ़ें- बरेली: छठ पूजा पर ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, कई की वेटिंग लिस्ट पहुंची 200 के पार