बरेली: मंदिर में महंत को बंधक बनाकर हजारों की लूट, पीतल का घंटा व मूर्ति भी नहीं छोड़ी

बरेली: मंदिर में महंत को बंधक बनाकर हजारों की लूट, पीतल का घंटा व मूर्ति भी नहीं छोड़ी

बरेली, अमृत विचार। बदमाशों ने मंदिर के महंत को बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटा और मंदिर में रखी हजारों रुपए की नकदी समेत घंटे और पीतल की मूर्ति लूट कर फरार हो गए। घायल महंत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की संख्या 5-6 बताई जा रही है। क्या है मामला …

बरेली, अमृत विचार। बदमाशों ने मंदिर के महंत को बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटा और मंदिर में रखी हजारों रुपए की नकदी समेत घंटे और पीतल की मूर्ति लूट कर फरार हो गए। घायल महंत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की संख्या 5-6 बताई जा रही है।

क्या है मामला ?
बरेली के थाना क्योलड़िया के गांव महेशपुरा के शीशपाल गिरि (65) के नाती सूरज गिरी ने बताया कि गांव में एक मंदिर बना है। जिसकी देखरेख कई वर्षों से उसके दादा शीशपाल करते हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही वह मंदिर में ही रहते हैं। बीती देर रात 5-6 बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने शीशपाल के साथ मारपीट की और लूटपाट की।

सूरज ने बताया कि बदमाश मंदिर में रखे हजारों रुपए घंटे और पीतल की मूर्ति लेकर फरार हो गए। महंत के शोर मचाने पर गांव व बाबा के घर के लोगों ने आकर देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उपचार के लिए महंत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: बाइक से छिटककर दो साल का मासूम सड़क पर गिरा, ट्रक ने कुचला