बरेली: स्मार्ट सिटी की सड़कें खुलेआम दे रहीं मौत का दावत, जिम्मेदार बने अनजान
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में जगह-जगह खुदाई चल रही है। साथ ही शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार में फ्लाईओवर का काम भी तेजी से चल रहा है। जिसको लेकर आगामी त्योहार के चलते बाजार व सड़कों पर भारी संख्या में लोगों के निकलने से जाम की स्थिति भी पैदा हो …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में जगह-जगह खुदाई चल रही है। साथ ही शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार में फ्लाईओवर का काम भी तेजी से चल रहा है। जिसको लेकर आगामी त्योहार के चलते बाजार व सड़कों पर भारी संख्या में लोगों के निकलने से जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। इसको लेकर ट्रैफिक विभाग ने कोई भी ट्रैफिक व्यवस्था नहीं की है । राहगीरों को देर रात तक जाम के झाम का सामना करना पड़ता है।
यही नहीं शहर के कई ऐसे रोड हैं जिन पर बिजलियों के तार बिछे हुए हैं। कहीं डिवाइडर पर खुले विद्युत का तार पड़ा हुआ है। जो कि खुले आम बड़ी दुर्घटना का दावत दे रही है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: मंदिर में महंत को बंधक बनाकर हजारों की लूट, पीतल का घंटा व मूर्ति भी नहीं छोड़ी
मौत की वजह ना बन जाए रोड पर बिखरी बिजली की केबल
अधिकारी तेजी से काम करा रहे हैं। जिसकी बजह से रोड पर जगह-जगह बिजली का केबल सड़को पर बिखरा पड़ा हुआ है। इसके साथ ही फ्लाईओवर बनने से बिजली लाइन की शिफ्टिंग भी मानी जा रही है। इसमें उलझ कर ई-रिक्शा व पैदल चलने वाले राहगीर घायल हो सकते हैं।
फ्लाई ओवर में काम करने वाले नहीं पहन रहे सेफ्टी किट
फ्लाई ओवर में काम करने वाले मजदूर बगैर सेफ्टी किट के काम कर रहे है। बीती साल इन तरह की लापरवाही से चौकी चौराहे पर मजदूर घटना का शिकार हो गए थे। जिसमें एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो गई थी।
रोड पर फैले तारों से कई लोगों की जा चुकी है जान
सड़क पर फैले केबिल विद्युत का बड़ा हादसा करा सकती है। इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है। संबंधित अधिकारी का कोई संज्ञान नहीं लेना बड़ी लापरवाही उजागर कर रही है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: शास्त्री मार्केट में 10 फिट चौड़ी सड़क, सात फिट में वाहनों का अतिक्रमण