बरेली: चौकी का सिपाही मांगता था 50 हजार, नहीं देने पर फंसाने की धमकी, तंग आकर युवक ने किया सुसाइड

बरेली: चौकी का सिपाही मांगता था 50 हजार, नहीं देने पर फंसाने की धमकी, तंग आकर युवक ने किया सुसाइड

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार दोपहर एक 28 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकार जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि मृतक का गुरुवार सुबह कॉलोनी के लड़कों से विवाद हो गया। जिसके बाद जब वह मढ़ीनाथ चौकी गया तो सिपाही ने उससे पचास हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर मुकदमें …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार दोपहर एक 28 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकार जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि मृतक का गुरुवार सुबह कॉलोनी के लड़कों से विवाद हो गया। जिसके बाद जब वह मढ़ीनाथ चौकी गया तो सिपाही ने उससे पचास हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर मुकदमें में उल्टा फंसाने की धमकी दी। इन सब से परेशान होकर युवक ने दोपहर करीब 1:30 बजे फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

विवाद में युवक के मुंह और माथे पर लगी चोट
दरअसल, मृतक सुमित सक्सेना उर्फ भोलू सुभाष नगर के गणेश नगर कॉलोनी का रहने वाला था। सुमित के तीन बच्चे है, पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। सुमित के भाई अमित सक्सेना और अंकित ने बताया कि गुरुवार दोपहर सुमित की कॉलोनी के दो युवकों से लड़ाई हो गई थी। जिसमें सुमित के मुंह और माथे में चोट भी लगी। विवाद के बाद जब सुमित मुकदमा कराने के लिए मढ़ीनाथ चौकी गया तो देखा कि जिनसे विवाद हुआ वह दोनों पहले से वहां पर मौजूद थे। चौकी पर तैनात एक सिपाही ने सुमित से 50 हजार रुपयों की डिमांड की। कहा कि अगर उसने 50 हजार रुपए नहीं दिए तो उसे उल्टे मुकदमें में फंसा देगा। इसके बाद उसने यह बात घर पर भी बताई। परिजनों का आरोप है कि विवाद में दोनों आरोपियों ने सुमित का मोबाइल भी छीन लिया। इन सब से आहत होकर सुमित ने जान दे दी।

सिपाही पहले भी मांग चुका था पैसे
मृतक के भाई अमित ने बताया कि चौकी पर तैनात सिपाही पहले भी सुमित से पैसे मांगता था। उसने कई बार 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। मगर अब जब यह विवाद हुआ तो उसने स्पष्ट कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसे उल्टा फंसा देगा। मृतक की मौत के बाद परिजनों ने एसएसपी को एक तहरीर भी दी है। उधर बताया जा रहा है कि पुलिस के पास दोनों आरोपियों की तरफ से भी तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।

डरकर परिवार वाले पहले दे चुके थे दो हजार 
परिजनों के मुताबिक चौकी पर तैनात सिपाही लंबे समय से पैसे की डिमांड कर रहा था। एक बार डरकर परिवार वालों ने उसे दो हजार रुपए दिए थे। अब हालात यह है कि सिपाही लगातार परिजनों को फोन कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि वह सिपाही लगातार उनसे तहरीर में से नाम हटाने की बात कर रहा है।

सिपाही के रुपए मांगने और युवक के सुसाइड करने का मामला मेरे संज्ञान में आ चुका है। इस पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  — रविंद्र सिंह, एसपी सिटी बरेली।

ताजा समाचार