बरेली: स्मैक तस्कर से कंधा मिलाकर चलने वाले दरोगा लाइन हाजिर

बरेली: स्मैक तस्कर से कंधा मिलाकर चलने वाले दरोगा लाइन हाजिर

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ पुलिस अफसर स्मैक तस्करों को जमीदोज करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं विवेचक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए हैं। ऐसे ही एक दरोगा ने तस्कर की न तो पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) के लिए आवेदन किया न ही उसके वारंट के लिए प्रयास किए। …

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ पुलिस अफसर स्मैक तस्करों को जमीदोज करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं विवेचक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए हैं। ऐसे ही एक दरोगा ने तस्कर की न तो पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) के लिए आवेदन किया न ही उसके वारंट के लिए प्रयास किए।

बाद में दबाव में उसने पीसीआर तो ली लेकिन समय पूरा होने पर तस्कर को जेल भेज दिया। अमृत विचार ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था कि कि पुलिस अफसरों की मेहनत को कुछ विवेचक दीमक लगा रहे हैं। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की है।

मीरगंज पुलिस ने कुछ समय पहले स्मैक तस्करी के मामले में कस्बे के रहने वाले सलमान को गिरफ्तार किया था। जबकि उसका एक रिश्तेदार तस्करी के मामले में वांछित चल रहा है। विवेचक नरेंद्र शर्मा पहले तस्कर की पीसीआर से बचते रहे बाद में पीसीआर तो ले ली लेकिन आरोपी से कुछ बरामदगी भी नहीं कर सके।

इस पूरे मामले की जांच सीओ मीरगंज ने की और पाया कि दरोगा के कारण आरोपी को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ हो सकता है। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी ने शनिवार की दोपहर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

8 लाख देने की चर्चा

नरेंद्र शर्मा की कॉल डिटेल निकाली जाएगी। इसके साथ ही उसकी व्हाट्सएप कॉल की भी जानकारी कराई जाएगी। यदि पुलिस को उसके खिलाफ कोई भी साक्ष्य मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मीरगंज के लोगों में यह चर्चा है कि सलमान ने अपनी मदद के लिए किसी को 8 लाख रुपये दिए हैं। इसमें पुलिस के लोगों के भी शामिल होने की चर्चा चल रही है। बताया जाता है इसके चलते ही आरोपी को लाभ पहुंचाया गया है।

फरार रिश्तेदार पर रामपुर पुलिस का हाथ

सलमान का एक रिश्तेदार लंबे समय से फरार चल रह है। वह दिल्ली के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर काम करता है। वह जिले के तस्करों से वहां की पुलिस से सेटिंग कराता है। उसपर रामपुर पुलिस के एक अफसर का हाथ भी है।

मीरगंज में तैनात दरोगा की कुछ कमियां मिली थीं। इसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।–—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बरेली: धर्मपाल सिंह के समक्ष उठाईं मदरसों की समस्याएं

ताजा समाचार

हल्द्वानी: कोक स्टूडियो में पहली बार 8 मई को छाएंगे उत्तराखंडी... ओखलकांडा और बागेश्वर के सुरों से निकली 'सोनचड़ी'
छत्तीसगढ़: भिलाई में पत्थर खदान हादसे में तीन श्रमिक झुलसे, एक की हालत गंभीर
Kanpur: पढ़ाई में कमजोर बच्चों की अलग से लगेंगी कक्षाएं; शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों को जारी किया आदेश
NEET UG 2024: नीट परीक्षा में दिखी सख्ती, रक्षा सूत्र से लेकर आभूषण और बेल्ट तक छात्रों के उतरवाये
शाहजहांपुर: शराब पीने के लिए नहीं थे रुपये, चोरी कर ली बाइक...पुलिस ने दबोचा तो बोला साहब! कर दो माफ
प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी