बरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के ऋण लेने की दिक्कतें अब होगीं दूर
बरेली अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थियों के लिए बीडीए ने काफी राहत देने का काम किया है। इसको लेकर अब वह आसानी से कुछ बैंकों से ऋण ले सकेगें। अभी तक इसका करीब पांच सौ लोग लाभ भी ले चुके हैं। इस बारे में बीडीए अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु …
बरेली अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थियों के लिए बीडीए ने काफी राहत देने का काम किया है। इसको लेकर अब वह आसानी से कुछ बैंकों से ऋण ले सकेगें। अभी तक इसका करीब पांच सौ लोग लाभ भी ले चुके हैं। इस बारे में बीडीए अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु निजी निर्माताओं द्वारा बनाये जा रहे भवनों पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए बरेली में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, एक्सिस बैंक कैनरा बैंक आदि बैंको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: नारकोटिक्स विभाग पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से की शिकायत
लगभग सभी उपस्थित बैंको द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि निर्माता फर्म द्वारा ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट करते हुए जमानत ली जाती है, तब बैंको को लाभार्थियों को ऋण प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में कोई आपत्ति नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस सम्बन्ध में आगे आकर 300 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने एवं पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक द्वारा 200 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु एक मानक अनुबन्ध पत्र तैयार कर प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
निर्माता फर्म द्वारा बैंक की शर्तो को स्वीकार करते हुए अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पूर्व में ऋण प्राप्त करने में जो कठिनाई आ रही थी उसका समाधान किया जा रहा है। जिससे लाभार्थियों को अब इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की करवा चौथ की खरीदारी, करेंगी सोलह सिंगर