बरेली: सड़क के गड्ढे ने ली गरीब की जान, लोहे के एंगल के लदा ठेला अनियंत्रित, नीचे दबा चालक, मौत
बरेली, अमृत विचार। लोहे के एंगल से भरा ठेला बरसात के गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ठेला चालक घायल हो बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जब मृतक के परिवार के …
बरेली, अमृत विचार। लोहे के एंगल से भरा ठेला बरसात के गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ठेला चालक घायल हो बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जब मृतक के परिवार के लोगों को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: मूसलाधार बारिश से दोगुने हुए सब्जियों के रेट, ग्राहकों के चेहरे पर छाई मायूसी
जिला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज की मोहल्ला कार्यस्थान का रहने वाला 34 वर्षीय अर्जुन बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र के डोरा गोटिया के पास किराए के मकान में रहकर लोडिंग ठेला चला कर अपने घर का गुजर- बसर करता था। मंगवार को तकरीबन शाम 5 बजे वह पीलीभीत बाईपास से लोहे के एंगल से लदे ठेले को लेकर मिनी बायपास के लिए जा रहा था तभी रास्ते में बरसात के कारण हुए गहरे गड्ढे मे जाने से अनियंत्रित होकर ठेला पलट गया।
चालक लोहे के एंगल के नीचे आ गया। राहगीरों ने चालक को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कमिश्नर से की मुलाकात, कई समस्याओं से कराया अवगत