बरेली: खुराफातियों को किसी भी कीमत पर नहीं जाएगा बख्शा

शीशगढ़,अमृत विचार। होली व शब्बे बारात के पर्व को लेकर रविवार को एसडीएम बहेड़ी की अध्यक्षता व इंस्पेक्टर शीशगढ़ अजय पाल सिंह चाहर की मौजूदगी में थाना परिसर में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम बहेड़ी राजेश चन्द्र ने कहा कि होली का पर्व आपस में मेल …
शीशगढ़,अमृत विचार। होली व शब्बे बारात के पर्व को लेकर रविवार को एसडीएम बहेड़ी की अध्यक्षता व इंस्पेक्टर शीशगढ़ अजय पाल सिंह चाहर की मौजूदगी में थाना परिसर में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम बहेड़ी राजेश चन्द्र ने कहा कि होली का पर्व आपस में मेल मिलाप का पर्व है।
इसे सौहार्द के साथ मनाएं। खुराफात करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिए। कहा कि पुलिस खुराफातिओं पर पैनी नजर रखे। किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत हो तो वह तुरन्त इंस्पेक्टर या उन्हें फोन पर सूचना दें। इंस्पेक्टर अजय पाल चाहर ने चेताया कि होली व शव्वे बारात के पर्व पर खुराफात करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
त्योहार को सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। यदि किसी ने व्यक्ति विशेष पर उसकी बिना मर्जी रंग डाला तो उसे भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन पति मतीन अहमद, जलीस अहमद, रामौतार मौर्य, कमर अली, राम प्रकाश गुप्ता, राजीव गुप्ता, प्रवेश देवल, मुस्तफा अली, तनवीर अहमद, प्रमोद देवल, संजीव रस्तोगी, अजय अग्रवाल, नरेंद्र, मुख्त्यार सैफी आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-