बरेली: दो माह से गायब है बेटा, पुलिस नहीं सुन रही फरियाद

बरेली, अमृत विचार। प्रेम संंबंध के चलते लड़की पक्ष ने बीए के छात्र को गायब कर दिया, लेकिन पुलिस पीड़ित पिता की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। हालांकि बारादरी पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बुलाकर बात कराई लेकिन छात्र का अब तक पता नहीं लग सका है। बुधवार को पीड़ित पिता ने एसएसपी …
बरेली, अमृत विचार। प्रेम संंबंध के चलते लड़की पक्ष ने बीए के छात्र को गायब कर दिया, लेकिन पुलिस पीड़ित पिता की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। हालांकि बारादरी पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बुलाकर बात कराई लेकिन छात्र का अब तक पता नहीं लग सका है। बुधवार को पीड़ित पिता ने एसएसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस पर पथराव करने वाले घरों से हुए फरार, जानें क्या है पूरा मामला
भुता के लाड़पुर मुड़िया निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया की उनका 21 साल का बेटा विवेक कुमार सेटेलाइट के पास राजनगर में किराये पर रहता था। यहां पर उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। यह बात लड़की के परिजनों को पता चली तो उन्होंने उनके बेटे को घर से बुलाया और गायब कर दिया। दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिवार को लगता है कि लड़की वालों ने उनके बेटे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे 5490 कर्मचारी, 25% रखे जाएंगे रिजर्व