बरेली: एक्शन मोड में RTO, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 84 लाइसेंस किए निलंबित
अमृत विचार, बरेली। जिले के वाहन चालक बरेली ही नहीं बल्कि दिल्ली और लखनऊ में भी यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं। दूसरे राज्य या शहर से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर जिले के वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। अप्रैल से लेकर अब तक 84 लाइसेंस को आरटीओ की तरफ …
अमृत विचार, बरेली। जिले के वाहन चालक बरेली ही नहीं बल्कि दिल्ली और लखनऊ में भी यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं। दूसरे राज्य या शहर से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर जिले के वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। अप्रैल से लेकर अब तक 84 लाइसेंस को आरटीओ की तरफ से निलंबित किया जा चुका है।
बरेली के वाहन चालक लखनऊ और दिल्ली में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लापरवाही कीआदत वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन चुकी है। ओवर स्पीड और सिग्नल तोड़ने के मामले में हर माह 30 से अधिक वाहन चालकों के चालान हो रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ से हर माह आरटीओ में लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों की रिपोर्ट पहुंच रही है।
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 32 ड्राइविंग लाइसेंस इस साल अप्रैल से मई जून तक निलंबित किए जा चुके हैं। वहीं जुलाई में 52 ड्राइविंग लाइसेंस के दूसरे प्रदेश और शहरों से आई रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया जा चुका है। हर माह करीब 30 से अधिक लाइसेंस निलंबित करने के लिए उनके पास आते हैं।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या अधिक
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे शहरों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या अधिक है। रिपोर्ट के आधार पर ऐसे वाहन चालकों का लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया जाता है। इस दौरान वाहन चालक वाहन नहीं चला सकता। वहीं वह लाइसेंस से संबंधित अन्य दूसरा काम भी नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें- बरेली: डॉक्टरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शासन तक पहुंचा मामला