बरेली: पंजीकरण निरस्त फिर भी माहिरा अस्पताल में हो रहा मरीजों का इलाज

सीबीगंज, अमृत विचार। जिले में धड़ल्ले से मानक ताक पर रखकर अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। हैरत की बात है कि स्वास्थ्य विभाग के आदेशों को भी अस्पताल संचालक हवा में उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उजागर हुआ। दरअसल, बीते दिनों मानक अपूर्ण होने पर शहर के …
सीबीगंज, अमृत विचार। जिले में धड़ल्ले से मानक ताक पर रखकर अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। हैरत की बात है कि स्वास्थ्य विभाग के आदेशों को भी अस्पताल संचालक हवा में उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उजागर हुआ। दरअसल, बीते दिनों मानक अपूर्ण होने पर शहर के माहिरा अस्पताल का पंजीकरण विभाग ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद भी अस्पताल में मरीज भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
15 अप्रैल को सीबीगंज के जौहरपुर में रहने वाली बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा आकांक्षा की गर्भपात के दौरान अधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई थी। छात्रा का गर्भपात बिना परिजनों की स्वीकृति के कराया जा रहा था। मौत के बाद छात्रा के पिता ने आकांक्षा के प्रेमी बादशाह नगर निवासी नरेश उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था।
मामले की विवेचना अब सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है। वहीं अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीएमओ को पत्र लिखा था जिसमें कर्मचारी नगर स्थित माहिरा अस्पताल की जांच कराने को कहा गया था। स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान अस्पताल के कोई भी मानक पूरे नहीं पाए गए। अस्पताल 5 कमरों में चल रहा था। जांच के बाद सीएमओ ने माहिरा अस्पताल का पंजीकरण रद्द कर दिया है।
रोजाना हो रही थी ओपीडी
पंजीकरण रद होने के बाद भी अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी हो रही है। मरीजों को देखा जा रहा है। बिधौलिया की फिनाज बानो सहित कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें पंजीकरण रद होने की जानकारी ही नहीं है जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंजीकरण रद करने का नोटिस अस्पताल को कई दिन पहले ही भेज दिया था।
माहिरा अस्पताल का पंजीकरण निरस्त किया गया है। अगर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं तो टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। आदेश की अवहेलना पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।—डॉ. हरपाल सिंह, एसीएमओ प्रशासन
ये भी पढ़ें-
बरेली: वैक्सीनेशन केंद्र पर पेयजल व्यवस्था नहीं, इमरजेंसी से व्हील चेयर गायब