बरेली: महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

बरेली: महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

अमृत विचार, बरेली। सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के बढ़ने के साथ महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। समाजवादी पार्टी के जिला संगठन, फ्रंटीयल संगठन के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष 11 बजे नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट …

अमृत विचार, बरेली। सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के बढ़ने के साथ महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। समाजवादी पार्टी के जिला संगठन, फ्रंटीयल संगठन के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष 11 बजे नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर कई समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की।

सपा नेताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महासचिव योगेश यादव, तनवीरुल इस्लाम, ताजुद्दीन, मनोहर सिंह पटेल, अली अब्बास, हैदर अली, शिव प्रताप यादव, अमित सिंह, संजीव यादव, वसीम चौधरी, मुकेश यादव, भुवनेश यादव, असलम खां आदि रहे। इसके बाद सपा नेताओं ने बिथरी के बिचरा बाल किशनपुर गांव में अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री बांटी।

बुलावे पर सपा की नई कमेटी के 53 लोगों में 9 लोग जुटे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघर्ष के बल पर जनता में पैठ बनाने का दावा करते हैं। इसके विपरित बरेली में जिला नेतृत्व के बुलावे पर 10 लोग भी एकत्र नहीं हो पा रहे हैं। जिला इकाई ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन देने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को संदेश भेजा था। जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की ओर से यह संदेश भेजा गया था, लेकिन 53 लोगों की कार्यकारिणी में मात्र 9 लोगों ने ही जिलाध्यक्ष की बात को गंभीरता से लिया ज्ञापन देने पहुंचे।

ये भी पढ़ें- बरेली: राजकीय महिला शरणालय का जर्जर भवन होगा शिफ्ट