बरेली: परीक्षा नियंत्रक के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद एवं प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार सक्सेना का सेवाकाल पूरा होने पर गुरुवार को उपाधि विभाग में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में गुजारे गए अविस्मरणीय पलों को …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद एवं प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार सक्सेना का सेवाकाल पूरा होने पर गुरुवार को उपाधि विभाग में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में गुजारे गए अविस्मरणीय पलों को साझा किया। मनोज सक्सेना ने सभी का धन्यवाद दिया।
इस मौके पर कुलसचिव डा. राजीव कुमार, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, डाॅ. हेम कुमार गौतम, राज बहादुर सिंह, रामप्रीत, ओपी मिश्रा, सुधांशु शर्मा, रंजीत सिंह, अमित सक्सेना, श्रीराम सेवक यादव, कमल सिंह, जहीर अहमद, मोहन सिंह बिष्ट, राजीव कुमार, डाॅ. कैलाश मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम चुनाव के लिए जुलाई तक मांगे गए आवेदन