बरेली: एसी के साथ अन्य रोडवेज बसों में भी होगी ऑनलाइन बुकिंग

बरेली: एसी के साथ अन्य रोडवेज बसों में भी होगी ऑनलाइन बुकिंग

अमृत विचार, बरेली। एसी बसों के अलावा अब रोडवेज की अन्य बसों में भी ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत होने जा रही है। परिवहन मंत्री ने सभी जिलों के आरएम को पत्र भेजकर योजना को लागू करने के लिए कहा है। जल्द ही जिले से लंबे रूट पर जाने वाली बसों में ऑनलाइन बुकिंग की सेवा …

अमृत विचार, बरेली। एसी बसों के अलावा अब रोडवेज की अन्य बसों में भी ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत होने जा रही है। परिवहन मंत्री ने सभी जिलों के आरएम को पत्र भेजकर योजना को लागू करने के लिए कहा है। जल्द ही जिले से लंबे रूट पर जाने वाली बसों में ऑनलाइन बुकिंग की सेवा शुरु हो जाएगी।

प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी जिलों के आरएम को पत्र भेजकर कहा है कि लंबी दूरी तक संचालित की जा रही रोडवेज की साधारण बसों को आनलाइन आरक्षण के लिए परिवहन निगम के पोर्टल से जोड़ने की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाए। यदि किसी कारण से बस का संचालन स्थगित होता है तो क्षेत्रीय प्रबंधन दो घंटे पहले इसकी सूचना यात्रियों को देगा।

कोई भी ऑनलाइन सेवा जिसमें होली, दीपावली, ईद और गंगा स्नान के सप्ताह पूर्व व बाद तक को पीक सीजन मानकर 40 प्रतिशत सीटें बुक होने पर निरस्तीकरण की स्थिति में प्रत्येक प्रकरण में जिम्मेदारी निश्चित किया जाना बाध्यकारी होगा। बरेली रीजन के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि बरेली से जयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली, बनारस, अजमेर जाती है। जल्द ही इन बसों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: टीयूलिब टावर के सामने बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया हंगामा