Bareilly News: डायरिया हुआ बेकाबू, एक दिन में 27 बच्चों में पुष्टि

Bareilly News: डायरिया हुआ बेकाबू, एक दिन में 27 बच्चों में पुष्टि

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में एक दिन में 27 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। वहीं 26 बेड का बच्चा वार्ड पहले से ही फुल है। वार्ड में 30 बच्चे भर्ती हैं। ऐसे में अब वार्ड में बेड बढ़ाए गए हैं और नर्सिंग वार्ड में बच्चे भर्ती किए जाएंगे।

बच्चा वार्ड में सोमवार तक 27 बच्चे भर्ती थे। इनमें डायरिया से 25 बच्चे और अन्य बुखार से ग्रसित थे। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि बच्चे डायरिया की चपेट में अधिक आ रहे हैं, मरीज बढ़ने पर बेड बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चा वार्ड स्थित पुराने एनआईसीयू में पांच अतिरिक्त बेड डलवा कर वार्ड बना दिया गया है। मंगलवार को देर शाम तक दो बच्चों को यहां भर्ती भी कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: गप्पू और पप्पू की जोड़ी फेल, अब कोई जिहाद नहीं चल रहा...जनता विकास के नाम पर चुनेगी मोदी सरकार- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य