लखनऊ: KGMU में नर्सिंग ऑफिसर ने नर्स को मारा थप्पड़, जानिये पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित क्वीनमेरी अस्पताल में संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर ने थप्पड़ जड़ दिये। जिसकी शिकायत नर्स ने अस्पताल प्रशासन से की है। वहीं क्वीनमेरी अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले से इंकार किया है।

दरअसल, पूरी घटना सोमवार की बताई जा रही है। वहां मौजूद मरीजों की माने तो सोमवार को ओपीडी के दौरान दो नर्सों में खूब झगड़ा हुआ। जिसके बाद नर्सिंग आफिसर ने संविदा पर तैनात नर्स को गुस्से में दो थप्पड़ मार दिये। पीड़ित नर्स ने लिखित शिकायत में कहा है कि वह संविदा पर तैनात है और वह सोमवार को इमरजेंसी में काम कर रही थी।

तभी स्थाई तौर पर तैनात नर्स ने उन पर अपने मरीज को भर्ती करने का दबाव बनाया, लेकिन दूसरे मरीजों के कार्य में व्यस्त होने के चलते उनका कार्य नहीं कर सकी। इसी बात से नाराज स्थाई नर्स ने संविदा पर तैनात नर्स को अपशब्द कह दिये। जिसकी शिकायत संविदा पर तैनात नर्स ने एचओडी से की। इस बात पर स्थाई तौर पर तैनात नर्स और नाराज हो गई और उसने संविदा पर तैनात नर्स को पीट दिया।

यह भी पढ़ें:-डिंपल यादव का दावा- भाजपा अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

संबंधित समाचार