बरेली: सौ ग्राम तोरई के पीछे घर में घुसकर की छेड़खानी

बरेली: सौ ग्राम तोरई के पीछे घर में घुसकर की छेड़खानी

बरेली, अमृत विचार। सब्जी खरीदने गई किशोरी को दुकानदार ने 1 किलो की जगह 900 ग्राम तोरई दे दी। शक होने पर उसने दूसरी जगह तुलवाया तो यह सच्चाई उसे पता लगी और उसने इसका विरोध किया। दुकानदार ने उसे भगा दिया। बाद में आरोपी साथियों संग उसके घर में घुस आया। मारपीट कर उसके …

बरेली, अमृत विचार। सब्जी खरीदने गई किशोरी को दुकानदार ने 1 किलो की जगह 900 ग्राम तोरई दे दी। शक होने पर उसने दूसरी जगह तुलवाया तो यह सच्चाई उसे पता लगी और उसने इसका विरोध किया। दुकानदार ने उसे भगा दिया। बाद में आरोपी साथियों संग उसके घर में घुस आया। मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए।

देवरनिया की किशोरी ने बताया कि वह 15 अप्रैल की शाम गांव के पास से सब्जी खरीदने गई थी। उसने एक दुकान से 1 किलो तोरई खरीदी। उसे शक हुआ कि थोड़ी कम है, तो उन्हें पड़ोस की दुकान पर उसे तुलवा लिया। तब पता लगा कि तोरई 100 ग्राम कम है। किशोरी ने इसका विरोध किया। इसपर आरोपी दुकानदार ने मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया।

आरोप है कि 22 अप्रैल की शाम दबंग अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। उसकी बहनों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। उसके साथ अश्लील हरकत की। पीडित परिवार ने शिकायत पुलिस से की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सोमवार को पीड़ित परिवार एसएसपी से मिला। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: गंगा सतलज एक्सप्रेस में महिला चोर गिरोह ने किया कई की जेब से हाथ साफ,एक गिरफ्तार