बरेली: जंक्शन पर सोते यात्रियों के चुराए मोबाइल और पर्स, रंगे हाथों पकड़े गए, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर शनिवार सुबह दो चोरों ने दो यात्रियों की जेब पर हाथ साफ कर लिया। जंक्शन की टिकट खिड़की के पास दोनों यात्रियों के सोते समय चोरों ने उनकी जेब से मोबाइल और पर्स चुरा लिया। जब यात्रियों की आंख खुली तो उन्होंने शक के आधार पर दोनों चोरों की …
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर शनिवार सुबह दो चोरों ने दो यात्रियों की जेब पर हाथ साफ कर लिया। जंक्शन की टिकट खिड़की के पास दोनों यात्रियों के सोते समय चोरों ने उनकी जेब से मोबाइल और पर्स चुरा लिया। जब यात्रियों की आंख खुली तो उन्होंने शक के आधार पर दोनों चोरों की तलाशी ली तो दोनों चीजें बरामद हो गईं। जिसके बाद यात्रियों ने उन्हें पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लखनऊ से आ रहे थे दवा लेकर, जाना था बदायूं
दरअसल, संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के फतेहपुर शरीफनगर के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा अपने रिश्तेदार हरभगवान के साथ लखनऊ से दवाई लेकर वापस आ रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें दवा लेकर बदायूं जाना था। जिसके लिए वह टिकट कराने के लिए टिकट विंडों पर गए। टिकट लेने के बाद जब पता लगा कि ट्रेन जाने में समय है तो वह वहीं पर कुछ आराम करने के लिए लेट गए। उनके सोते समय दो चोरों ने उनकी जेब से एक मोबाइल और पर्स जिसमें 3500 रुपए थे। चुरा लिया। जब वीरेंद्र की आंख खुली तो दोनों चीजें गायब देख चौंक गए।
एक कासगंज तो दूसरा संभल का था चोर
मोबाइल और नकदी चोरी होने के बाद जब वीरेंद्र ने पास में बैठे दो लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से मोबाइल और रुपए बरामद हो गए। जिसके बाद वीरेंद्र उन्हें जीआरपी लेकर गए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि एक का नाम शंकर है। वह मूल रूप से कासगंज के अहरौली गांव का रहने वाला है। वहीं, दूसरे का नाम रिंकू है वह अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के श्यावली गांव का रहने वाला है। फिलहाल जीआरपी ने दोनों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: बिहारीपुर स्थित अंकुर टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग