बरेली: पिता की मौत के बाद पुलिस की हिरासत में प्रेमी युगल

बरेली: पिता की मौत के बाद पुलिस की हिरासत में  प्रेमी युगल

बरेली, अमृत विचार। मेरठ में तैनात दरोगा की छत से कूदकर आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग की बेटी व उसके पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रेमी युगल से पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं। कहानी में नए मोड़ के साथ नए युवक की भी एंट्री हुई है। साथ ही लाखों …

बरेली, अमृत विचार। मेरठ में तैनात दरोगा की छत से कूदकर आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग की बेटी व उसके पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रेमी युगल से पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं। कहानी में नए मोड़ के साथ नए युवक की भी एंट्री हुई है। साथ ही लाखों के लेनदेन की बात भी सामने आई है।

इज्जतनगर के सहुआ गांव के रहने वाले रामचंद्र की बेटी करीब छह माह पहले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते चली गई थी। जिसके बाद काफी तलाश करने के बाद भी प्रेमी-जोड़े का कुछ भी पता नहीं चला। बताया जा रहा था कि युवती का प्रेम-प्रसंग बुलंदशहर के रहने वाले किसी मनोज चौहान के साथ चल रहा था।

साथ ही उसी युवक से शादी कर दूर चले जाने की बात भी परिजनों द्वारा बताई जा रही थी। वहीं कुछ दिनों पहले रामचंद्र को किसी तरह मनोज चौहान की लोकेशन पता चली तो वह अपनी बेटी को वापस बुलाने के लिए रवाना हो गए। रामचंद्र ने दरोगा के घर की छत से कूदकर जान दे दी थी। शुक्रवार को इज्जतनगर पुलिस ने बल्लिया से प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया और दोनों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान मामले की जांच ने एक नया मोड़ लिया है।

रामचंद्र की जानकारी वाले युवक के नहीं किसी और युवक से की थी युवती ने शादी
पुलिस के पूछने पर युवती ने बताया कुछ साल पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी जान-पहचान बुलंदशहर के रहने वाले मनोज चौहान से हुई थी। बताया कि मनोज पढ़ा-लिखा था और नौकरी की तलाश में भी था। नौकरी लगवाने के लिए उसने युवती से रुपयों की मांग की तो युवती ने भविष्य का लालच करते हुए उसे लाखों रुपये टुकड़ों में दे दिए। कुछ समय बाद युवक ने युवती से बातचीत करना बंद कर दी। इसी दौरान युवती की मुलाकात बल्लिया के रहने वाले बंटी पुत्र मुकेश से हुई। बंटी की परिवारिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है। उसके पिता चाउमीन का ठेला लगाते हैं और मां भी दिव्यांगता का जीवन गुजार रही हैं।

वहीं बंटी का करीब चार साल पहले युवती से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। वह हरियाणा की एक साबुन बनाने की फैक्ट्री में नौकरी करता है। दरोगा सुनील कुमार ने बताया कि घर से युवती बंटी के साथ गई थी और दोनों ने चंडीगढ़ के आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी। जिसके बाद से कुछ समय तक हिमांचल में रह रहे थे। जांच के दौरान सुनील कुमार ने बंटी के परिजनों द्वारा कहलवाकर किसी तरह प्रेमी युगल को वापस बुलवाया और बल्लिया से दोनों को हिरासत में ले लिया। पूरी जांच के बाद मनोज चौहान के साथ युवती के जाने और शादी करने की बात गलत साबित हो गई।

नहीं पता चली पिता के मरने की सूचना
युवती ने बताया कि उसके पिता की मौत की सूचना उसे एक दिन पहले ही मिली। वहीं उसके पति बंटी का कहना है कि उसे युवती के पिता की आत्महत्या की सूचना शुक्रवार की शाम घर वापसी होने पर प्राप्त हुई। वहीं युवक और युवती दोनों पक्षों के लोग शुक्रवार की देर रात इज्जतनगर थाने पहुंच गए। वहीं युवती की मां ने प्रेम-विवाह पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति होने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

युवक-युवती दोनों पक्ष के लोगों की बातें सुनकर उनकी सहमति के बाद किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी – सतीश कुमार, इंस्पेक्टर, इज्जतनगर थाना