बरेली एलएलसी चुनाव मतगणना: 3826 वोटों से भाजपा के कुंवर महाराज सिंह ने सपा को दी मात

बरेली एलएलसी चुनाव मतगणना: 3826 वोटों से भाजपा के कुंवर महाराज सिंह ने सपा को दी मात

बरेली, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने भारी मतों से विजय हासिल की है। उन्होंने सपा के मशकूर अहमद को 3826 वह तो से करारी मात दी है। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अच्छन अंसारी को 16 वोट मिले हैं। जबकि 108 वोट निरस्त हो गए हैं। पहले चरण में …

बरेली, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने भारी मतों से विजय हासिल की है। उन्होंने सपा के मशकूर अहमद को 3826 वह तो से करारी मात दी है। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अच्छन अंसारी को 16 वोट मिले हैं। जबकि 108 वोट निरस्त हो गए हैं।

पहले चरण में 1702 वोटों से थे आगे
दरअसल, एमएलसी की मतगणना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे से शुरू हुई थी। बरेली में यह मतगणना संजय कम्यूनिटी हॉल में हो रही थी। जिसमे पहले राउंड के नतीजों में भाजपा के कुवंर महाराज सिंह 1702 वोटों से सपा से आगे चल रहे थे। जबकि निर्दलीय अच्छन सिंह को केवल 6 वोट ही मिले थे। मगर फाइनल वोटिंग में महाराज सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

कानपुर दक्षिण क्षेत्र में आज शाम से जलापूर्ति: 25 मोहल्लों में दो दिन से पानी का संकट
पांच स्पेशल ट्रेनें बनी पैसेंजर, नंबर से हटा शून्य: कानपुर सेंट्रल से फर्रुखाबाद के बीच चलेगी
Indian Railway: घने कोहरे के चलते 100 ट्रेनें लेट, रेल यात्री ठिठुरे: दृश्यता कम, नहीं दिख रहे सिग्नल, ये ट्रेनें रहीं सर्वाधिक लेट 
Kanpur Weather Today: बादलों और कोहरे की चादर में छिपा सूरज...शीतलहर से ठिठुरा शहर, दिन में छाया अंधेरा
गुजरात के कच्छ में बोरवेल में गिरी किशोरी, बचाव अभियान जारी
खाटू वाले श्याम बाबा हमे बस तेरा ही सहारा: कानपुर के कैंट स्थित उत्सव लॉन में हुआ श्री श्याम महोत्सव