बरेली: बिना लाइसेंस के परोसी जा रही थी शराब, दो थानों की पुलिस ने मारा छापा
बरेली, अमृत विचार। जिले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में थाना बारादरी और थाना प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान हुक्का बार में भगदड़ मच गई। कैफे संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना …
बरेली, अमृत विचार। जिले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में थाना बारादरी और थाना प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान हुक्का बार में भगदड़ मच गई। कैफे संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि कैफे में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। जिस पर पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय थाना बारादरी व थाना प्रेमनगर पुलिस टीम एवं अन्य सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी द्वारा शहर के अंदर चल रहे कैफे को चैक किया। जिसमें थाना बारादरी के अंतर्गत एक कैफे “अपनी टपरी” में हुक्का वार चलता हुआ पाया गया। अपनी टपरी कैफे संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, पुलिस और एक्साइज की संयुक्त टीम द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत रूफ टॉप कैफे एंड रेस्टोरेंट को चेक किया गया, जिसमें बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। कैफे संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मंत्री के जाते ही खुली पोल, वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों की हड़ताल, कई इलाकों से नहीं उठा कूड़ा