हल्द्वानी: मोबाइल छीनने वाले उचक्के पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने की घटना में हुई छात्र की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि मोबाइल छीनने वाले का अभी तक कोई पता नहीं है। ये घटना किच्छा में हुई थी। मामले में मृतक के भाई ने जीआरपी लालकुआं को तहरीर दी है।  

भोपतपुर देवरनिया उत्तर प्रदेश निवासी लखन लाल ने बताया कि 27 अप्रैल को उनका बड़ा भाई दिलीप  (25 वर्ष) पैसेंजर ट्रेन से बरेली जा रहा था। भीड़ ज्यादा होने की वजह से वह दरवाजे पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच किच्छा स्टेशन के पास अंजान व्यक्ति ने मोबाइल छीनने की नीयत से उसके हाथ में डंडा मार दिया।

झटका लगने पर दिलीप भी ट्रेन से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जीआरीपी थाना लालकुआं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी आरोपी का पता नहीं चला है।

संबंधित समाचार