बरेली: अवैध कॉलानी तो छोड़िए, सड़क तक बना डाली, बीडीए ने पूरी कॉलोनी की ध्वस्त

बरेली: अवैध कॉलानी तो छोड़िए, सड़क तक बना डाली, बीडीए ने पूरी कॉलोनी की ध्वस्त

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण इन दिनों अवैध कॉलोनियों और मकानों पर तेजी से कार्रवाई कर रहा है। अब तक तमाम लोगों के मकान दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। बुधवार को भी बीडीए की टीम ने पीलीभीत रोड पर एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया है। हैरत की बात यह है कि …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण इन दिनों अवैध कॉलोनियों और मकानों पर तेजी से कार्रवाई कर रहा है। अब तक तमाम लोगों के मकान दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। बुधवार को भी बीडीए की टीम ने पीलीभीत रोड पर एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया है। हैरत की बात यह है कि इस कॉलोनाइजर ने अवैध कॉलोनी तो बनाई ही साथ ही अवैध रूप से सड़क निर्माण भी कर दिया।

3000 वर्ग मीटर में बनाए गए थे मकान
दरअसल, पीलीभीत रोड पर बेरियर चौके के पास खजुरिया में छोटे लाल गंगवार ने बिना विकास प्राधिकरण (बीडीए) की स्वीकृति के लगभग 3000 वर्गमी0 जमीन पर अवैध निर्माण किया था। उन्होंने मकान बनाने के साथ ही साथ बाउन्ड्रीवाल और सड़क भी बनाई थी। सूचना पर बीडीए की टीम ने जाकर सभी को ध्वस्त कर दिया है। ध्वस्त करने वाली टीम में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता राजीव दीक्षित, सहायक अभियन्ता अनिल कुमार के साथ प्रवर्तन टीम भी साथ थी।

बीडीए वीसी बोले- किसी को नहीं छोड़ा जाएगा
बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी जुगेंद्र सिंह का कहना है कि अनाधिकृत कालोनियों, निर्माणों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जो भी अवैध निर्माण होगा उसे पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा फिर चाहे वह किसी कालोनाइजर द्वारा कराया गया हो। उन्होंने कहा कि निर्माणों पर प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नही बरती जायेगी। अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण अभियान में सम्मिलित करके कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े-

बरेली: कोहरे की वजह से अब दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस के भी कम किए गए फेरे, केवल निश्चित दिन होगी संचालित