बरेली: कोहरे की वजह से अब दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस के भी कम किए गए फेरे, केवल निश्चित दिन होगी संचालित

बरेली: कोहरे की वजह से अब दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस के भी कम किए गए फेरे, केवल निश्चित दिन होगी संचालित

बरेली, अमृत विचार। सर्दियों के मौसम में आने वाले घने कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन पहले से ही कई ट्रेनों को या तो निरस्त कर रहा है या फिर उनके फेरों में कमी की जा रही है। उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी काठगोदम से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन काठगोदाम …

बरेली, अमृत विचार। सर्दियों के मौसम में आने वाले घने कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन पहले से ही कई ट्रेनों को या तो निरस्त कर रहा है या फिर उनके फेरों में कमी की जा रही है। उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी काठगोदम से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन काठगोदाम दिल्ली (05235&05236) के फेरों को अभी से कम कर दिया है। दिसम्बर से फरवरी तक यह ट्रेन कुछ निश्चित दिनों में ही संचालित की जाएगी।

इन दिनों में निरस्त रहेगी यह ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से काठगोदाम को जाने वाली 05036 नंबर की ट्रेन 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर 2021, को तो वहीं 04, 06, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22 25, 27 और 29 जनवरी तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 और 28 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार बृहस्पतिवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन केवल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही संचालित की जाएगा।

दिल्ली से आने वाली ट्रेन भी रहेगी निरस्त
जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वहीं दिल्ली से चलने वाली 05035 नंबर की ट्रेन 02, 04, 5, 7, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर 2021 और 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, एवं 29 जनवरी तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2022 तक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन भी केवल प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को ही संचालित होगी।

यह भी पढ़े-

बरेली: त्रिशुल एयरबेस पर आने के बाद शाहजहांपुर के लिए रवाना हुआ शहीद सारज सिंह का पार्थिव शरीर