कासगंज : दहेज की मांग पूरी न होने पर तलाक तलाक बोल कर विवाहिता को घर से निकाला

  कासगंज : दहेज की मांग पूरी न होने पर तलाक तलाक बोल कर विवाहिता को घर से निकाला

 कासगंज अमृत विचार: तलाक, तलाक, तलाक यह शब्द अब अपराध की श्रेणी में है। तीन तलाक देने वाले पर कार्यवाही सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा चुकी है। उसके बावजूद भी तीन तलाक के मामले अभी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कस्बा गंजडुंडवारा में सामने आया है। जहां 20 लाख रूपये अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक देते हुए विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। अब पीड़ित ने पति सहित छह ससुरालीजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
 
मामला गंजडुंडवारा कोतवाली कस्बा मोहल्ला पश्चिम थोक है। जहां  पांच मई 2023 को रूवा परवीन पुत्री मुनीरुद्दीन का निकाह पड़ोस के ही रहने वाले सलमान खान पुत्र सुल्तान खां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। वही पीड़िता रूवा परवीन ने बताया कि मेरे पिता ने दहेज में अपनी हैसियत के मुताबिक 10 लाख रुपये की नगदी फर्नीचर सहित लग्जरी सामान दिया था,

लेकिन दहेज से मेरे ससुरालीजन लोग खुश नहीं हुए। उन्होंने मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। और मेरे पति व अन्य ससुरालीजन एकमत होकर 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। नकदी देने से मना करने पर उसका सामान हड़प कर घर से बाहर निकाल दिया और मारपीट की। उसने बताया कि 13 अप्रैल को पति सलमान, ससुर सुल्तान खां, जेठ दानिश, सास तबस्सुम, ननद सिफत और अरीशा मेरे घर पर पहुंचे। सभी की मौजूदगी में सलमान ने एक राय होकर मेरी पिटाई करते हुए मुझे तीन तलाक दे दिया। मैंने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें- कासगंज में दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से मासूम बेटा और मां की जलकर मौत